भेड़ाघाट ! प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समीपस्थ सरस्वतीघाट में मकरसंक्रांति पर्व पर दो दिवसीय मेले का आयोजन सम्पन हुआ ! इस वर्ष भी जबलपुर शहर अन्य शहरो से भी बड़ी संख्या में आकर पर्व पर माँ नर्मदा जी में स्नान, पूजाअर्चन, दानपुण्य किया ! मेले की संपूर्ण व्यवस्था, सुरक्षा नगर पंचायत भेड़ाघाट एवं थाना भेड़ाघाट द्वारा की गई ! इस दो दिवसीय मेले में श्रद्धालुओ एवं पर्यटकों में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक संख्या में भाग लिया !
भेड़ाघाट के सरस्वतीघाट में कार्तिक मेला सम्पन !